Breaking News

#हरदोई:- स्वामी विवेकानंद के विचारों की शोभायात्रा और जिला सम्मेलन संपन्न हुआ#


#हरदोई:- स्वामी विवेकानंद के विचारों की शोभायात्रा और जिला सम्मेलन संपन्न हुआ#

#हरदोई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वे वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त अभाविप द्वारा नगर के बाल विद्या भवन स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम तीन सत्रो में संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री नरेश अग्रवाल जी तथा मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आदरणीय कौशल जी तथा अभाविप के प्रांत मंत्री श्री आकाश पटेल जी रहे। जिला सहसंयोजक रामजी गुप्ता ने परिषद गीत करवाया उसके उपरांत मुख्य अतिथियों ने माता सरस्वती विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात जिला संयोजक प्रखर सिंह व जिला सहसंयोजक रामजी गुप्ता जी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर तथा बैच लगाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल जी का संबोधन रहा। श्री अग्रवाल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा सदैव परिवर्तन का वाहक रहा है और आज विश्व में भारत के युवाओं की सहभागिता सबसे अधिक है इसलिए भारत को परम बाबा को ले जाने की जिम्मेदारी सबसे अधिक युवाओं की है आज हम भी सुपर डुपर भारत की स्थिति देखते हैं तो कहीं ना कहीं भारत विश्व गुरु बनने को अग्रसर हो चुका है चाहे वह G-20 में भारत की अध्यक्षता हो या फिर कोरोना महामारी में विश्व को वेतन उपलब्ध कराना क्योंकि भारत का प्रत्येक व्यक्ति सर्वे भवंतू सुखिनाह सर्वे संतु निरामया तथा वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ काम करता है कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवक संघ के विभाग प्रचारक आदरणीय कौशल जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत विश्व मैं अपनी जो कीर्ति स्थापित कर रहा है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि भारत आज विश्व गुरु के शिखर पर पुनः स्थापित होने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में प्रांत मंत्री आकाश पटेल ने विद्यार्थी परिषद के कार्यो तथा विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह से अंग्रेजों ने भारत की शिक्षा व्यवस्था को खत्म कर कर भारत पर राज्य करने की योजना की लेकिन अभाविप के अनेकों आंदोलन प्रकाश संघर्षों के बाद आज भारत में नई शिक्षा नीति लागू हुई है।उसके उपरांत प्रांत मंत्री आकाश पटेल तथा विभाग संगठन मंत्री अंकुर गुप्ता जी ने विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे युवा पखवाड़े में करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में नगर मंत्री कार्तिकेय शुक्ला ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम जिला संगठन मंत्री अभिषेक जी तथा नगर विस्तारक अंकित जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ है और विद्यार्थी परिषद आगे भी ऐसे आयोजनों को करती रहेगी कार्यक्रम के उपरांत स्वामी विवेकानंद के विचारों की शोभायात्रा निकाली गई बाल विद्या भवन से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा शहर के मुख्य चौराहों से निकाली गई जिसमें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा तथा भाजपा महामंत्री अजीत सिंह बब्बन भी शामिल हुए यात्रा के बड़ा चौराहा पहुंचने पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने अपने समर्थकों और व्यापारियों के साथ पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पीके वर्मा ने अपने आवास के निकट यात्रा का पुष्प वर्षा कर तथा प्रांत मंत्री आकाश पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। यात्रा के नुमाइश चौराहा पहुंचने पर भाजपा नेता अलका गुप्ता ने महिला मोर्चा की टीम के साथ पुष्प वर्षा की तो वहीं भाजपा नेत्री परिषा तिवारी ने सोल्जर बोर्ड चौराहे पर यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जिला सह संयोजक रामजी गुप्ता ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए नगर मजिस्ट्रेट तथा शहर कोतवाल संजय पांडे का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में बाल विद्या भवन की प्रबंधक कीर्ति सिंह जी प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य ओमवीर सिंह, आदित्य पाल, अमन चौहान नगर सह मंत्री आयुष, अभीकेश कीर्ति, प्रशांत सुमित सोमवंशी, अमन रस्तोगी तथा हजारों की संख्या में छात्र छात्रा मौजूद रहे#

No comments