Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- एकलव्य ओपन स्काउट को प्रमाण पत्र वितरित किए#


#हरदोई:- टड़ियावां- एकलव्य ओपन स्काउट को प्रमाण पत्र वितरित किए#

#हरदोई: टड़ियावां- प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। छोटे छोटे बच्चे हांथो में स्वनिर्मित तिरंगा ध्वज लेकर सुबह से ही जोश के साथ एकत्रित होने लगे। विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया व पर्व के महत्व पर अध्यापकों द्वारा प्रकाश डाला गया। बच्चो ने गीत कहानी व नाट्य प्रस्तुति भी की। बच्चो को पुरुस्कार व मिष्ठान वितरण किया गया।इसी क्रम में कार्यक्रम के अंत मे एकलव्य ओपन स्काउट ग्रुप में सेवा व समर्पित भाव से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट्स को प्रशिक्षण व सेवा सम्बन्धी प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के अतिथि अवरेन्द्र अवस्थी पूर्व सैनिक व कवि के कर कमलों द्वारा वितरित किये गए। इसी माह मतदाता दिवस पर जागरूकता अभियान व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतू यूनिट के 16 स्काउट्स को यूनिट प्रभारी विपिन त्रिपाठी द्वारा चयनित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश गुप्ता, संजय मिश्रा, रंजना सिंह, रसोइया माताएं व प्रबन्ध समिति अध्यक्ष राम प्रसाद, प्रमोद कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व स्काउट मास्टर श्री विपिन त्रिपाठी द्वारा किया गया#

No comments