Breaking News

#उरई:- जालौन- ई- रिक्सा चालक ने मारपीट की घटना को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन#


#उरई:- जालौन- ई- रिक्सा चालक ने मारपीट की घटना को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन#

#उरई: जालौन- कालपी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुन्दर सिंह दीवान उतरे रिक्शा चालक की मदद के लिए, विगत दिनों शहर के भगतसिंह चौराहा पर यातायात सिपाहियों द्वारा ई- रिक्शा चालक के साथ की गयी मारपीट की घटना को लेकर आज शनिवार को पीड़ित ने बहुजन मुक्ति मोर्चा के नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ई- रिक्शा चालाक हरनारायण वर्मा पुत्र लीलाधर वर्मा निवासी खुशी पैलेस अजनारी रोड़ ने बहुजन मुक्ति मोर्चा से कालपी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुन्दर सिंह दीवान के नेतृत्व में छत्रपाल कठेरिया, बसपा नेता मिथलेश बरसार, भूपसिंह यादव, प्रीति बीएमपी जिलाध्यक्ष, गौरव वर्मा, भूरे आटा आदि के साथ मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि वह ई- रिक्शा चला कर परिवार का भरण पोषण करता है। 30 जनवरी को लगभग 11 बजे ई- रिक्शा पर सवारियों को लेकर भगतसिंह चौराहा की ओर जा रहा था जैसे ही आगे बढ़ा उसी दौरान यातायात के तीन सिपाहियों ने ई- रिक्शा रोककर मारपीट कर डाली और मेरे खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर डाली।पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है उसके ऊपर फर्जी तरीके से की गयी कार्यवाही को वापस लिया जाये#

No comments