Breaking News

#उरई:- जालौन- राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय जैगम उद्दीन की अध्यक्षता में सुनिश्चित की गई#


#उरई:- जालौन- राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय जैगम उद्दीन की अध्यक्षता में सुनिश्चित की गई#

#उरई: जालौन- आगामी दिनांक- 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन एवं प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जै्गम उद्दीन की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जै़गम उद्दीन ने सभी बैंक प्रबन्धकों से कहा कि ऐसे वादकारी जिनके विवाद कुटुम्ब न्यायालय में विचाराधीन है, उन वादकारियों के खातों में धनराशि अन्तरण सम्बन्धी आख्या बैंक से मांगे जाने पर तत्काल न्यायालय को प्रेषित की जाये, ताकि धनराशि वसूली सम्बन्धी कार्यवाही में अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होंने बैंक प्रबन्धकों से यह भी अपेक्षा की कि वह न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेनू यादव ने कहा कि सभी बैंक अधिकारी ऋणी उपभोक्ताओं को ब्याज में अधिक से अधिक छूट देने के लिये आवश्यक तैयारी पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि विगत लोकअदालतों में कई बकायेदार रकम जमा करने को तैयार दिखायी दिये थे लेकिन बैंकर्स ने उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इस बार नहीं होनी चाहिये। तथा उन्होने बैंक अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि वह एनपीए0 खातों में ब्याज व मूलधन में छूट देने सम्बन्धी सुविधा का प्रचार-प्रसार पोस्टर/ पैम्पलेट और बैनर के माध्यम से कस्बों व ग्रामों में भी व्यापक स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अग्रणी जिला उप-प्रबंधक अविनेश गोयल जे0 डी0 सी0 बैंक उप महाप्रबन्धक जयवीर सिंह, आर्यावर्त बैंक अमित राज, भारतीय स्टेट बैंक के उपप्रबन्धक एस0 के0 मिश्रा, पंजाब एण्ड सिन्ध उपप्रबन्धक नेहा एवं यूको बैंक प्रबन्धक सत्येन्द्र वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे#

No comments