#जय भोले सेवा समिति पावन नगरी आयोध्या में जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया#
#जय भोले सेवा समिति पावन नगरी आयोध्या में जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया#
#अयोध्या- जय भोले सेवा समिति के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास कुशवाहा ने बताया जय भोले सेवा समिति अयोध्या जिला कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें उपाध्यक्ष बंदना जी, वह अयोध्या के वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कुमार एडवोकेट जी को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया वह जिलाध्यक्ष ने बताया की राम की नगरी से जातिवाद के बंधन को तोड़ कर राम जी के विचारों पर चलकर जय भोले सेवा समिति अयोध्या को जनमानस की सेवा के लिए समर्पित रहते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सेवा का संकल्प लेते हुए आयोध्या कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमें से सभी जातियों से 5 व्यक्ति को लिया गया है अब वक्त आ गया है जात पात के बंधन को तोड़ कर एक नई दिशा में सभी को काम करना पड़ेगा तभी मानव की सेवा का संकल्प पूरा हो सकता है। समिति उपाध्यक्ष बंदना जी कहां की#
#जब हम दूसरों की सेवा करते है तो ईश्वर हमारी भी मदद करते है जन सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नही है इस मौके पर बंदना बबीता गौतम कुमार एडवोकेट राजेश मिश्रा भानु प्रसाद सैनी दिलशाद गीता रंजना मधुबाला मिश्रा#
No comments