#हरदोई:- धूमधाम से मनाई गई महाराज छीता पासी की जयंती#
#हरदोई:- धूमधाम से मनाई गई महाराज छीता पासी की जयंती#
#हरदोई: गुरुवार को महाराजा छीता पासी की जयंती धूम धाम से मनाई गई। हरदोई से राष्ट्रीय गायक आनन्दराज पासी अखिल भारतीय पासी महासभा के प्रदेश महासचिव राम बाबू पासी जिला महासचिव करन वर्मा पासी जिला प्रभारी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ पुरुषोत्तम पासी जननायक जागृति मंच गरीब पुरवा संगठन मंत्री रमेश पासी आदि लोगों ने सीतापुर देवरी खुर्द ब्लाक गोंडला मऊ में पंकज पासी व प्रताप राज पासी व आदि गांव के लोगों ने मिलकर जयंती मनाई।उसके बाद कचहरी परिसर बाबा साहब अम्बेडकर पार्क व महाराजा छीता पासी किला प्रांगण में जयंती मनाने का कार्य किया गया। बताते चले की महाराजा छीता पासी 11सताब्दी के राजा थे। जिन्होने सीतापुर को बसाया जिसका पहले नाम छीतियापुर था। व बाद में छीतापुर पड़ा जो आज सीतापुर नाम से जाना जाता है।महाराजा बिजली पासी, महाराजा सातन पासी, महाराजा देवा माती पासी, के साथ मिलकर आल्हा ऊदल से गांजर युद्ध 3 माह 13 दिन किया था। इस मौके पर पासी समाज समेत अन्य समाज के भी लोग साथ में मौजूद रहे#
No comments