#जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश#
#जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश#
#हरदोई: गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सीएसएन कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जोड़ों के बैठने एवं मंच की व्यवस्था देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जोड़ों की ब्लॉकवार बैठने की व्यवस्था की जाए। एक तहसील के सभी ब्लॉकों को निरंतरता में बैठने की व्यवस्था की जाए। अव्यवस्था से बचने के लिए भोजन वितरण के दौरान कूपन व्यवस्था लागू की जाए। सभी जोड़ों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। जोड़ों के विवाह पंजीकरण के लिए उपयुक्त स्थान पर काउंटर स्थापित किया जाए। आयोजन स्थल पर चिकित्सा विभाग का काउंटर भी स्थापित किया जाए। अग्निशमन एवं सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments