Breaking News

#शाहाबाद:- हरदोई- भाकियू राष्ट्रशक्ति युवा मोर्चा ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन अनिश्चितकालीन होगा धरना प्रदर्शन#


#शाहाबाद:- हरदोई- भाकियू राष्ट्रशक्ति युवा मोर्चा ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन अनिश्चितकालीन होगा धरना प्रदर्शन#

#शाहाबाद: हरदोई- हर किसान का दर्द हमारा,किसानों की हर लड़ाई लड़ेगा संगठन, ख़ालिद ख़ाँ: राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी उमाशंकर यादव के निर्देसनुसार जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिमझिम वर्मा की उपस्थिति तथा मंडल अध्यक्ष ख़ालिद खान की अगुआई में भारतीय किसान यूनियन संगठन ने उपजिलाधिकारी शाहाबाद को ज्ञापन दिया गया। पूर्व में दिये गुए ज्ञापन में किसी बिंदु पर कार्यवाही न होने पर आज उपजिलाधिकारी को दिया गया नोटिस 16फरवरी से ग्राम उमर सेन्डा में होगा अनिश्चितकालीन  के लिए होगा धरना प्रदर्शन।मण्डल अध्यक्ष सरकार व भृष्ट अधिकारियों पर जमकर बरसे कहा किसानों को हर तरफ परेशान किया जा रहा। गन्ने का मूल्य 6सालों में मात्र 25 रुपये की हुई वृद्धि। किसानों के द्वारा की गई शिकायतो पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बता दें कि पूर्व में अवगत कराया गया था कि विकास खंड पिहानी क्षेत्र के ग्राम सन्तरहा में राजेश, गुड्डू आदि लोगों ने वर्षो से चल रही आम रास्ता को बंद कर दिया जिसके कारण जल भराव होता है। पानी का कोई निकास नहीं शोकपिट बनवाने से भी जलभराव खत्म नहीं होगा। उमर सेन्डा में 90%मंदबुद्धि के लड़के का दबंगो ने करा लिया था बैनामा आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई राजस्व कर्मचारी दाखिल खारिज करने की सोंच रहे। प्रधान पूनम देवी ने गैशाला,चरागाह आदि पर अवैध कब्जा कर फसल बो रखी आज तक जुतबाई नहीं गई न ही कब्जा मुक्त कराया गया।जहानिया खेड़ा में कांती देवी के खेत के कुछ हिस्से पर दबंगो ने अवैध कब्जा किये हुए हैं घरों का गंदा पानी खेत मे बहा रहे पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।ग्राम भेठुआ में दबंग प्रधान ने पंचायत घर के मुख्य द्वार पर लिखा रखा अपने पुरखों का नाम नहीं हुई कोई कार्यवाही।और विकास खंड टोडरपुर गांव में खलिहान, खेल का मैदान,मरघट,युवक मंगल दल,रामलीला मैदान, कब्रिस्तान व पीसीएफ गोदाम से रेलबे फाटक तक चकरोड पर अवैध कब्जा है। नेदुरा गांव में सरकारी तालाबों पर अवैध कब्जा है।जिन्हें आज तक कब्जा मुक्त नहीं कराया गया।मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि अगर अधकारियों का यही रवैया रहा तो उच्चाधिकारियों का घेराव कर ऑफिसों में तालाबंदी की जाएगी।इस मौके पर ख़ालिद ख़ाँ मंडल अध्यक्ष,श्रीकांत मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष,अरविंद कुशवाहा जिलाध्यक्, रिमझिम वर्मा युवा महिला मोर्चा,कमलेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, कांती देवी, ध्रुव चंद गुप्ता, सरिता देवी, दिलरजा सचिव, मून्ना, छोतिबिटिया, मुनीस, नीरज पाठक, औसहित किसान साथी मौजूद रहे#

No comments