Breaking News

#सवायजपुर:- हरदोई- शांति मनुष्य जीवन की बुनियादी जरूरत : प्रेम रावत#


#सवायजपुर:- हरदोई- शांति मनुष्य जीवन की बुनियादी जरूरत : प्रेम रावत#

#सवायजपुर: हरदोई- जनपद के पदमलापुर गंगा एक्सप्रेसवे के निकट चल रहे शांति के संदेश मैं वीडियो के माध्यम से विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी ने कहा कि मनुष्य को जिस सुख और शांति की तलाश है वह बाहर नहीं बल्कि उसके हृदय में ही निहित है सारे संसार में शांति एवं मानवता का परचम फहराने वाले विश्व शांति दूत एवं प्रख्यात शांति वक्ता प्रेम रावत जी ने अपने कई विशेष प्रवचन कार्यक्रमों में कहा कि जिस शांति की मनुष्य को तलाश है  वह शांति मनुष्य के अंदर है श्री रावत जीने कहा कि जिस शांति की तुमको प्यास लगी है जब तक आप उस शांति का अनुभव नहीं करेंगे तब तक वह प्यास लगी रहेगी शांतिदूत श्री प्रेम जी ने कहा कि शांति एक बुनियादी जरूरत है और इसकी स्थापना मानव की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी मानवता एवं शांति की स्थापना को लेकर विश्व शांति दूत विश्व भर में कार्यक्रमों को संबोधित करके उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि एक को नही, दो को नहीं, चार को नहीं, दस को नही, हजार को नहीं ,शांति की  प्यास जो प्रत्येक मनुष्य के जीवन में होनी चाहिए चाहें वो किसी भी जाति किसी भी धर्म का हो शांति को किसी जाति या धर्म से कोई वास्ता नहीं रखता शांति चाहें नर हो या नारी सभी के जीवन में शांति बहुत ही मायने रखती है पदमलापुर गंगाएक्सप्रेसवे के निकट आयोजित कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से शांतिदूत ने कहा जिस सुख और शांति की मनुष्य को तलाश है वह कहीं दूर नहीं बल्कि उसके हृदय में ही है श्री रावत जी का यह कार्यक्रम  9 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक बराबर समयानुसार चलेगा प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा प्रत्येक मनुष्य अपने घर में बैठकर टाइमलेस टुडे को मोबाइल में डाउनलोड कर के  उनके शांति संदेश को सुन वा देख सकता है। अधिक जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करें प्रेम रावत डाट काम प्रेम रावत आफीसियल यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं इस मौके पर आर्येन्द्र कुशवाहा, स्वामी दयाल कुशवाहा लालजीत छंगे लाल दिव्यांका रामनरेश  राममुरारी शिवाधार शांति कुशवाहा सचिन स्वर्णकार रामबाबू ब्रजराज कुशवाहा वीरसिंह राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे#

No comments