Breaking News

#हरदोई:- छुट्टा आवारा पशुओं को गौशाला भिजवाने की मांग/ अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चौहान#


#हरदोई:- छुट्टा आवारा पशुओं को गौशाला भिजवाने की मांग/ अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चौहान#

#हरदोई: रिपोर्टर- राजवीर सिंह- किसान संगठन के जिला अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चौहान ने आवारा पशुओं से परेशान किसानों के साथ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। सांडी क्षेत्र के ग्राम सागेचामाऊ सेमरी सैतियापुर गेसापुर जज्बासी सी फिरोजापुर गांधी खुटेहेना बघराई ज्ञानपुरवा अमलोखा आदि ग्रामों में छुट्टा आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। इन आवारा छुट्टा पशुओं को गौशाला में भिजवाने हेतु दिया प्रार्थना पत्र विकास खंड सांडी के ग्राम पंचायत नसीरपुर ककेड़ी मैं गौशाला बनी होने के बावजूद ग्रामों में छुट्टा आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। ग्राम सगेचामाऊ में एक गौशाला बनवाए जाने की काफी दिनों से स्वीकृत है जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है परंतु गौशाला का निर्माण अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है उक्त गौशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने बा गौशाला बनवा कर छुट्टा आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने की मांग की उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन समय यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान संगठन के अध्यक्ष रावेन्द्र चौहान के नेतृत्व में 15/02/ 2023 को समय 10 बजे स्थान यज्ञशाला स्थित ग्राम सगेचामाऊ ब्लॉक वा थाना सांडी तहसील बिलग्राम जिला हरदोई मैं अनिश्चित कालीन सत्याग्रह प्रारंभ किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। राजवीर सिंह, हरिहर सिंह खेरवा, राधेश्याम, मोहित सिंह, बृजपाल सिंह, छोटे कुशवाहा, रामसनेही, मुन्ना सिंह शिवनाथ सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे#

रिपोर्टर: राजवीर सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments