#आप धन्य हैं क्योंकि आप जीवित हैं/ प्रेम रावत#
#हरदोई: सवायजपुर- के पदमलापुर गंगाएक्सप्रेसवे के निकट चल रहे विश्व भर में शांति के संदेश का परचम फहराने वाले विश्व शांति दूत एवं प्रख्यात वक्ता प्रेम रावत जी ने वीडियो के माध्यम से शांति संदेश देते हुए कहा लोग भूल जाते हैं कि हमारे हृदय की ख्वाहिश क्या है वह चीज जो आपके चेहरे पर आज मुस्कान लाती है वह चीज जो आपको हर दिन प्रेरित करती है कि आप अपना जीवन सफल करो उस चीज को पहचानो उस चीज को अपने जीवन में आने दो उस शांति को अपने जीवन में आनें दो जब तक नहीं आने देंगे तब तक आप क्या है? और आप की संभावना क्या है? आपको पता नहीं लगेगा आप नहीं जान सकेंगे कि आप क्या हैं। शांतिदूत ने कहा जिस शक्ति ने सारे संसार की रचना की है आपको उसी शक्ति ने बनाया है लोग समझते हैं कि शांति पाने के लिए कुछ छोड़ना पड़ेगा नहीं ऐसी बात नहीं है इस दुनिया के अंदर रह करके इस समाज के अंदर रहकर के आप शांति का अनुभव कर सकते हैं ऐसी है शांति क्योंकि यह आपकी निजी बात है आपके अंदर की बात है अगर कहीं से अंधेरा निकालना है तो वहां ज्योति की जरूरत है प्रकाश की जरूरत है आपको अपने जीवन के अंदर जो कुछ भी करना है। कीजिए अपने अंदर की प्यास को भी जरूर बुझाइए किसी चीज को छोड़ने की जरूरत नहीं है त्यागने की जरूरत नहीं है आप जो भी हैं आप धन्य हैं क्योंकि आप जीवित हैं । इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्वामी दयाल कुशवाहा ने बताया की शांति दूत के दिए गए विभिन्न शांति संदेशों का वीडियो प्रदर्शन कार्यक्रम 17 फरवरी तक समय प्रतिदिन 12:00 से 2:00 बजे तक चलाया जाता है इसके अलावा यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो अपने घर में बैठकर टाइमलेस टुडे को मोबाइल में डाउनलोड करके उनके शांति संदेश को सुन व देख सकता है अधिक जानकारी के लिए गूगल पर प्रेम रावत डाट काम सर्च कर शांति वक्ता और उनके शांति संदेश के बारे में जानकारी कर सकते हैं#
#प्रेम रावत ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी आप उनके संदेश को सुन व देख सकते हैं इस,मौके पर#
#आर्येन्द्र कुशवाहा, लालजीत, छंगेलाल, दिव्यांका, रामनरेश, राममुरारी, शिवाधार, शांति, सचिन स्वर्णकार, रामबाबू ,ब्रजराज कुशवाहा, वीरसिंह, राधेश्याम, अनीता देवी रणवीर राजपूत कविता, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे#
No comments