Breaking News

#हरदोई:- संडीला- सदियों से पड़ा प्लॉट बना खंडहर जहरीले सांप बिच्छू व बंदरों का खुला आतंक मोहल्ला वासी परेशान#


#हरदोई:- संडीला- सदियों से पड़ा प्लॉट बना खंडहर जहरीले सांप बिच्छू व बंदरों का खुला आतंक मोहल्ला वासी परेशान#

#हरदोई: संडीला- नगर क्षेत्र के अन्तर्गत अमृता प्रसाद (भोला पंसारी) की दुकान के पीछे निकट डॉ सईद नर्सिंग होम। सदियों से पड़ा प्लॉट बना खंडहर मोहल्ला मलकाना निवासी शहनवाज ने बताया जहरीले सांप, बिच्छु व बंदरों का खुला आतंक आस पास के घरो में घुस रहे हैं। जिससे जान का खतरा बना हुआ है। बारिश होने पर पानी का निकास न होने पर आस पास के मकानों की बुनियाद में पानी भरता रहता है। लोगों के मकान कमज़ोर हो रहे हैं। दीवारे भी फट गई। मोहल्ला निवासियों ने कई वर्षो से प्लाट मालिक से शिकायत की पर कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने संडीला प्रशासन से अपील की खराब पड़े खंडहर को जल्द से जल्द साफ करा दिया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके#

No comments