Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- खेत देखने गए किसान पर चीते ने किया हमला#


#हरदोई:- शाहाबाद- खेत देखने गए किसान पर चीते ने किया हमला#

#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली के गांव सिकंदरपुर नरकतरा निवासी किसान को खेत देखने जाते समय चीते ने हमला कर घायल कर दिया। कुत्तों ने बचाई किसान की जान। कोतवाली शाहाबाद के गांव सिकंदरपुर नरकतरा निवासी राजकुमार शुक्रवार को अपने खेत से जानवरों के लिए चारा लेने गया था।वहीं पड़ोस के जंगल से चीता निकल आया और उसने शिकार समझकर राजकुमार पर हमला कर दिया।जिससे राजकुमार बुरी तरह घायल हुआ है। चीते को देखकर आस पास के कुत्तों ने इकट्ठा होकर भौंकना शुरू कर दिया जिस कारण चीता घबरा कर जंगल की तरफ लौट गया।घटना की सूचना पर पूरे गांव में कोहराम मच गया। गांव वालों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से राजकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद लाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। डाक्टरों का कहना है जंगली जानवर ने पजों से वार किया है#

No comments