#हरदोई:- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन#
#हरदोई:- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन#
#हरदोई: सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्रेमावती अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई द्वारा केक काटकर नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया तथा उनकी माताओं को अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा, संस्कार देकर उन्हें समाज में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। विषिष्ट अतिथि अलका गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बेटियों को अच्छी शिक्षा,स्वाबलम्बी बनाने के साथ साथ देश हित में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित व जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह द्वारा नवजात बच्चियों के माताओं को उनकी अच्छी परवरिश करने के साथ-साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा नवजात बच्चियों के माताओं को प्रमाण पत्र के साथ उपहार भी वितरित किये गये। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी, विनीता चर्तुवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, शैलेन्द्र पाठक संरक्षण अधिकारी, पिंकी देवी, संरक्षण अधिकारी, संजीव श्रीवास्तव विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, सुश्री प्रियंका पाण्डेय महिला कल्याण अधिकारी, सतीश कुमार, अविशेक कुमार मिश्रा, सुनिल कुमार कमल आदि लोग उपस्थित रहें। साथ ही विकास खण्ड हरियावां व बावन में भी स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा नवजात बच्चियों की माताओं को प्रमाण के साथ उपहार भी वितरित किये गये#
No comments