#सरकार की नीतियों का लाभ जरुरतमंदो तक पहुंचाये- नितिन अग्रवाल#
#सरकार की नीतियों का लाभ जरुरतमंदो तक पहुंचाये- नितिन अग्रवाल#
#हरदोई: बावन- सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिलना चाहिए। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विकास विरोधी मानसिकता से ग्रसित है विपक्ष#
#यह बात प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने बावन ब्लॉक कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में कही। श्री अग्रवाल ने सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर चल रही है ।शौचालय, आवास, कन्या सुमंगला ,किसान सम्मान निधि आदि तमाम सरकारी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को दिया जा रहा है। सपा ,बसपा और कांग्रेस को घेरते हुए सवाल पूछा कि विपक्ष बताएं कि वह आखिर किस बात का विरोध कर रहा है कानून के राज का ,रोजगार का, किसानों का या महिलाओं की उन्नति का। श्री अग्रवाल ने विपक्ष को मुद्दा हीन बताया#
#कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह ने महिलाओं को रोजगार देते हुए उनकी स्थिति में काफी सुधार किया है#
#आवारा जानवरों की समस्या के संबंध में कहा कि सरकार गोवंश की समस्या के प्रति बेहद संवेदनशील है। वृहद स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है ।साथ ही सभी से अपील की कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक गाय का पालन अवश्य करें#
#कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता का हित सर्वोपरि है ।उसके मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।साथ ही कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत भी दी#
#कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ,खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता पंडित राम शंकर, अरविंद इटोरिया ,देश दीपक दीक्षित आदि ने भी संबोधित किया ।बावन की ब्लाक प्रमुख शिवा सिंह ने सभी का आभार जताया। जूनियर हाई स्कूल मुजाहिदपुर की छात्राओं काजल एवं अनुष्का ने प्रस्तुति दी |इस मौके पर प्रमुख रूप से शैलेन्द्र सिंह मुजहिदपुर, राजेश सिंह नेवादा , नाजिम खां, भूपेंद्र अवस्थी, संदीप शुक्ला, जीतेन्द्र सिंह, विनोद सिंह , इरफान मंसूरी, इरशाद खां, पप्पू आरामशीन, भोले शुक्ला ,रामपाल सिंह ,शरद सिंह ,अनीस पांडे ,विनीत सिंह, , इंद्रपाल कुशवाहा ,विनोद लाला, अरुण सिंह आदि लोग मौजूद रहे। मंत्री द्वारा बीसी सखी को साड़ी वितरित कर सम्मानित किया जिनमें प्रमुख रूप से सारिका सिंह ,अनामिका, जुबैदा ,शशि बंदना ,मीना कुमारी, सुनीता आदि शामिल रही#
No comments