Breaking News

#अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम#


#अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई: बेनीगंज- कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत काकूपुर मजरा पचकोहरा निवासी मूलचंद पुत्र स्वर्गीय प्रभु दयाल ने आज कोतवाली बेनीगंज में शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया है। कि मेरा पुत्र सोनू उर्फ सर्वेंद्र उम्र 32 वर्ष कल दिनांक 17 फरवरी को रात्रि में 9:30 बजे गांव के मेवालाल की लड़की की शादी में शामिल होने कोथावां गए थे। साथ में देशराज पुत्र प्यारेलाल निवासी पचकोहरा,आकाश पुत्र जसवंत निवासी गौरी, पवन विश्वकर्मा निवासी बेनीगंज व एक अन्य साथी भी साथ में थे। उपरोक्त लोगों का वाद-विवाद झगड़ा एस.के.हॉस्पिटल वालों के साथ हुआ था। इसके बाद उपरोक्त लोग वहां से चले गए। रात्रि करीब 12:30 बजे मृतक सोनू के मोबाइल से प्रार्थी की नातिन शालू के मोबाइल पर फोन आया कि थाने से बोल रहा हूं यह जिसका मोबाइल है उसकी किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना होकर मृत्यु हो गई है। नहीं परिजनों ने बताया मृतक के तीन बच्चे हैं रोनक,काव्या,ऋषि मृतक सोनू अपने परिवार का पालन पोषण के लिए पेंटिंग का काम करता था। इस दुखद समाचार सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त कौल ने बताया मृतक की डेड बॉडी का पंचनामा भरकर जिला विच्छेदन गृह भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है जिसके आधार पर 504,279,304-A आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है#

No comments