Breaking News

#हरदोई:- मां बाप से बिछड़ी तीन बच्चियों को मिले परिजन, कोतवाली शहर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य#


#हरदोई:- मां बाप से बिछड़ी तीन बच्चियों को मिले परिजन, कोतवाली शहर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य#

#हरदोई: कोतवाली शहर पुलिस ने बुधवार को मां बाप से बिछड़ी तीन बच्चियों को प्रयास कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।पुलिस के इस कार्य की हर कोई प्रशंशा कर रहा है#

#बुधवार को कोतवाली शहर के बावन रोड पर तीन बच्चियां अपने माता पिता के साथ जाते समय बिछड़ गईं।बावन रोड पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बच्चियों को रोता देख कोतवाली ले आए।जहां प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने तत्काल तीन टीमों का गठन कर मां बाप को ढूंढना शुरू किया बच्चियों का फोटो व्हाट्स ऐप पर शेयर किया गया।पुलिस के अथक प्रयास से बच्चियों को उनके मां बाप मिल सके।इस मिशन में प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय महिला कांस्टेबल शीलू आरक्षी सोनू यादव सचिन योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।इस मिशन की टीम की हर कोई प्रसंशा कर रहा है#

No comments