Breaking News

#हरदोई:- का नाम भी गुंजेगा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर, 18 मार्च को यूकी म्यूजिक से होगा हरदोई की भजन गायिका स्मृति मिश्रा का पहला वीडियो भजन अल्बम लाँच#


#हरदोई:- का नाम भी गुंजेगा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर, 18 मार्च को यूकी म्यूजिक से होगा हरदोई की भजन गायिका स्मृति मिश्रा का पहला वीडियो भजन अल्बम लाँच#

#हरदोई: इस महीने की अट्ठारह तारीख को यूकी म्यूजिक पर रिलीज होगा गीत "मोर छड़ी की महिमा" जिसकी गायिका हरदोई की स्मृति मिश्रा है। उन्होंने आज सर्कुलर रोड स्थित जय मां गंगे कोठी पर एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह पहला गीत है जोकि यूट्यूब पर सुना और देखा जा सकेगा । कई वर्षों से वह खाटू श्याम के भजनों को गाती आ रही है और हरदोई के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एंकर के रूप में भी उन्होंने काम किया है। इस मौके पर उनके संगीत गुरु मनोज अग्रवाल ने भी उनको शुभकामनाएं दी गायिका वंदना गुप्ता व सुनील त्रिवेदी ने भी उनको इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की खाटू श्याम मंदिर के पूर्व अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, मंदिर के सदस्य गौरव अग्रवाल, उमेश चंद्र मिश्र, भरत पांडेय प्रतिमा मिश्रा ने भी इस उपलब्धि पर उनको शुभ कामनाएं दी#

No comments