#रायबरेली:- व्यापार मंडल चौहान गुट के डुप्लीकेट फर्जी लेटर पैड व मोहर को बनवा कर षडयंत्र तहत फसाने की साजिश, प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने टीम के साथ डीएम के नाम मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, किया खण्डन#
#रायबरेली:- व्यापार मंडल चौहान गुट के डुप्लीकेट फर्जी लेटर पैड व मोहर को बनवा कर षडयंत्र तहत फसाने की साजिश, प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने टीम के साथ डीएम के नाम मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, किया खण्डन#
#रायबरेली: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम ने जिलाधिकारी के नाम मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि उनके लेटर पैड व फर्जी मोहर को तैयार करके षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है। उस लेटर पैड पर 2019 में हुई आदित्य सिंह हत्याकांड में आरोपियों के भय व अन्य फायरिंग व अपहरण की घटना को दर्शाते हुए शहर कोतवाली निरीक्षक के नाम लेटर पैड तैयार किया गया। यही नहीं लेटर पैड पर कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार त्यागी द्वारा प्रमाणित भी किया गया। जो पूर्ण तरह से फर्जी व निराधार है। प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया हमारे लेटर पैड व मुहर का दुरुपयोग किया गया जो अविधिक व षडयंत्र है। उन्होंने कहा मैं काफी हैरान और परेशान हूं क्योंकि जिस दिन यह लेटर पैड सौंपा गया उससे पूर्व की तिथि 7 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक राना बेनी माधव इंटर कॉलेज शंकरपुर में था। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी तरीके व कूट रचित दस्तावेजों के सहारे उन्हें फंसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच की जाए। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी सहित जिला अध्यक्ष नारायण मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद चौधरी महिला जिला अध्यक्ष बबीता वर्मा, जिला महामंत्री मोहम्मद उमर जिला सचिव मोहम्मद नजर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे#
No comments