Breaking News

#हरदोई:- दलित महिला को शिकायत करना पड़ा महंगा,पुलिस कर्मियों ने कर दी थर्ड डिग्री पिटाई#

#हरदोई:- दलित महिला को शिकायत करना पड़ा महंगा,पुलिस कर्मियों ने कर दी थर्ड डिग्री पिटाई#

#हरदोई: नारी सशक्तिकरण का संकल्प लेने वाली यूपी पुलिस अब महिलाओं पर कर रही अत्याचार,हरदोई जिले में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रपौत्र के आने पर जनता के प्रति पुलिस का अनैतिक आचरण व असंवैधानिक उत्पीड़न किए जाने की उठी आवाज़, डा.भीमराव अंबेडकर के प्रपौत्र राजरतन अंबेडकर ने यूपी पुलिस पर साधा निशाना कहा,सरकार के इशारे पर नाच रही है,यूपी पुलिस, तभी नारी सशक्तिकरण का संकल्प लेने वाली योगी, मोदी सरकार के सुर में सुर मिला रही यूपी पुलिस,सरकार इशारे पर दलित महिलाओं पर हो रहा अत्याचार#

#जिले के थाना कछौना पुलिस का महिला फरियादियों के प्रति अत्याचार,थाना कछौना के कस्बा मोहल्ला इस्लामनगर निवासी एक दलित महिला को महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर पर पुलिस कर्मियों ने धुनाई जिससे पीड़ित महिला के आंख सहित शरीर के अन्य हिस्सों में आई गंभीर रूप से चोटें।एसपी, डीएम व अन्य अधिकारियों से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने माननीय न्यायालय में लगाई न्याय की गुहार#

#आपको बता दें कि थाना कछौना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी रजनी पत्नी जयपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनांक 23/01/2023 को पीड़िता का उसकी बहन से कहा सुनी हुई थी। जिसके बाद उसने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत की थी। जिसके बाद कछौना थाना के पुलिस कर्मी अरुण यादव व पुष्पेंद्र वर्मा घर आए जो पीड़िता को गाली गलौज करने लगे और कहा तुमने शिकायत क्यों की जिसके बाद उक्त दोनों पुलिस कर्मी पीड़िता को बिना कोई महिला पुलिस के पीड़िता को मारने लगे,शोर गुल पर ग्राम प्रधान व मोहल्ले वालों ने आकर मारने से मना किया तब विपक्षी दोनो पुलिस कर्मी पीड़िता व पीड़िता की बहन व अन्य एक महिला को पकड़कर थाने ले गए जहां पर केवल पीड़िता को ही लात घूसों व पटों से काफी मारा पीटा,जिससे पीड़िता के आंख में चोट लगने से दिखाई नही पड़ रहा है,एवं अन्य शरीर के हिस्सों में कई गंभीर चोटें आईं हैं,और बताया कि पुलिस ने अन्य दो महिलाओं को छोड़ दिया था,और पीड़िता को रात एक बजे करीब थाना के बाहर छोड़ दिया और कहा कि तुमने कहीं कोई शिकायत की तो जान से मार देंगे या किसी मुकदमे में फसाकर जेल भेज देंगे। जिसके बाद पीड़ित महिला ने जिले के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आलाधिकारियों से मामले की शिकायत का न्याय की गुहार लगाई परंतु पीड़िता की न तो कोई सुनवाई हुई न ही डाक्टरी कराई गई। जिसके बाद दलित पीड़िता ने मजबूर होकर माननीय न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई,वही के निर्देश पर महिला की डाक्टरी जांच हो गई है।अन्य कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई है#

No comments