Breaking News

#हरदोई: शौचालयों को साफ-सुथरा रखने जाने आम जनमानस के उपयोगार्थ खुला रखने के निर्देश#

 

#हरदोई: शौचालयों को साफ-सुथरा रखने जाने आम जनमानस के उपयोगार्थ खुला रखने के निर्देश#

#हरदोई: जिला पूर्ती अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी पेट्रोल पम्प, सी०एन०जी० पम्प, आदि में संचालित शौचालयों को साफ-सुथरा रखने एवं उनको आम जन मानस के उपयोगार्थ खुला रखे जाने तथा हेतु आवश्यक कार्यवाही कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। साथ ही सभी पेट्रोल पम्प, सी०एन०जी० पम्प एवं मार्गीय सुविधाओं के बाहर बड़ा डिस्प्ले बोर्ड लगाकर उक्त सुविधा उपलब्ध होने को उल्लखित किये जाने की भी अपेक्षा की गयी है। स्वच्छ प्रसाधन सुविधा सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं। उपर्युक्त के दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है, कि शासन द्वारा की गयी अपेक्षा के क्रम में अपनी-अपनी आयल कम्पनियों के अन्तर्गत आने वाले समस्त पेट्रोल पम्प/सी०एन०जी० पम्पों पर संचालित शौचालयों को साफ-सुथरा रखे जाने एवं उन्हें आम जनमानस के उपयोगार्थ खुला रखे जाने तथा उक्त सुविधा के उपलब्ध होने के सम्बन्ध में डिस्प्ले बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा समस्त सी०एन०जी०/पेट्रोल/डीजल/रिटेल आउटलेट्स पर public utility के संशाधनों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है#

No comments