Breaking News

#हरदोई: कुरान पाक राहे हिदायत है इस पर ही अमल करें :- मौलाना असजद मदरसा अनवारुल उलूम का वार्षिक जलसा आयोजित हुआ#


#हरदोई: कुरान पाक राहे हिदायत है इस पर ही अमल करें :- मौलाना असजद मदरसा अनवारुल उलूम का वार्षिक जलसा आयोजित हुआ#

#हरदोई: अल्लाह ताला की नेमतों का शुक्रिया अदा करने से अल्लाह पाक नेमतों में इज़ाफ़ा करते हैं। अपनी निगाहों को बदनिगाही से बचाना चाहिये, खासकर मोबाइल पर ग़लत चीजों को देखने से बचना चाहिये#

#सीतापुर रोड स्थित मदरसा अनवारुल उलूम , बंधरैया के वार्षिक जलसे को खिताब करते हुए मदरसा अशरफुल मदारिस के नायब नाज़िम मौलाना सलीमुल हक़ ने ये बाते कहीं#

#जलसे की शुरआत कारी रईस साहब ने कुरान पाक की तिलावत से हुई#

#इस मौके पर मुरादाबाद से तशरीफ़ लाये हज़रत मौलाना असजद साहब ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि कुरान असल सरमाया है, कुरान राहे हिदायत और फलाह बहबूद का ज़रिया है, इसमे बताई हुई बातों पर अमल करने से दुनिया और आख़िरत दोनो में कामयाबी मिलती है#

#इस मौके पर शाहजहाँपुर के मौलाना अजीमुद्दीन कासमी ने फरमाया कि ईमान की हिफाज़त असल सरमाया है। ईमान की दौलत को बचाना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने ने कहा कि शादी ब्याह में गैर जरूरी खर्चों से बचना चाहिये, निकाह को आसान बनाये और नबी की सुन्नत पर अमल करें#

#मदरसा अनवारुल उलूम के संस्थापक मुफ़्ती शफ़क़त उल्लाह ने मदरसे के तालिबे इल्म हाफिज मोहम्मद फ़ाज़िल के हिफ़्ज़ ए कुरान मुकम्मल होने पर इनाम व इक़राम से नवाज़ा#

#आखिर में मौलाना असजद साहब ने मुल्क में अमन अमान और सलामती की दुआ कराई#

#मुफ़्ती शफ़क़त उल्लाह साहब ने सभी तशरीफ़ लाये मेहमानो का शुक्रिया अदा किया। जलसे की निज़ामत हाफ़िज़ इशरत उल्लाह ने करी#

#जलसे में हाजी नासिर अली, वासिउल्लाह, अहमर वकील, हाफ़िज़ नेयमत उल्लाह, इमरान अंसारी वगैरा मौजूद रहे#

No comments