Breaking News

#हरदोई:- थाना जीआरपी हरदोई पुलिस टीम द्वारा शातिर लुटेरा गिरफ्तार#


#हरदोई:- थाना जीआरपी हरदोई पुलिस टीम द्वारा शातिर लुटेरा गिरफ्तार#

#हरदोई: पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देश में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हृषीकेश यादव के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रेहान खान के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा चलती ट्रेन सरयू यमुना एक्सप्रेस) में मौका पाकर यात्रियों से पर्स, मोबाइल व नगदी छीन कर भागने वाला शातिर लुटेरा- अकरम पुत्र मुन्ने कुरैशी 35 वर्ष पुत्र मुन्ने कुरैशी निवासी पक्का तालाब पुलिस चौकी उस्मान बाग थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से लूट का 6500/- रुपये व एक मोबाइल रेडमी 10 प्राइम बरामद किया गया#

#प्रभारी निरीक्षक रेहान खान ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया गया कि सहाब दिनांक 07.03.2023 को मैने अपने साथियो के साथ सरयू यमुना एक्स0 के जनरल कोच में ताश खेलने के बाद तीन यात्रियों से मारपीट कर करीब 34500 रुपये छीन लिए थे जिसमें मेरे हिस्से में 8000/- रुपये आए थे जिसमें से 1500/- रुपये खर्च हो गए बाकी ये 6500/- रुपये बचे हुए है तथा दिनांक 24.07.22 को दून एक्सप्रेस डाउन के कोच सं0 A-1 से मैने एक यात्री का फोन उठा लिया था जिसे मै बेचना चाह रहा था लेकिन उचित दाम ना मिलने के कारण अभी तक नही बेच पाया । साहब मुझे माफ कर दो ऐसी गलती दोबारा नही होगी।उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया#

No comments