#हरदोई: शाहाबाद- खाटू श्याम की निकली शोभा यात्रा#
#हरदोई: शाहाबाद- खाटू श्याम की निकली शोभा यात्रा#
#हरदोई: शाहाबाद- नव दुर्गा पूजा पंडाल दिलेर गंज में 16 मार्च को खाटू श्याम बाबा के जागरण का आयोजन किया गया है जिसकी शोभा यात्रा आज नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।यात्रा की शुरुआत गायत्री मंदिर से शुरू होकर बड़ी बाजार घंटाघर चौक बाला जी मंदिर होते हुए नगर भ्रमण के बाद पूजा पंडाल में समापन किया गया।रात्रि में विशाल खाटू श्याम जागरण का आयोजन रखा गया है।शोभा यात्रा में नगर पालिका परिषद शाहाबाद के भाजपा के टिकट के दावेदार सुनील गुप्ता मंदिर वाले महेंद्र राणा बसंत गुप्ता सिंदुल मिश्र विंदुल मिश्र रचित गुप्ता बबलू राम जी शर्मा सहित महिला श्रद्धालुओं व श्याम बाबा के भक्त लोग उपस्थित रहे#
No comments