#हरदोई:- ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर आयोजित हुई मार्च माह की प्रधानाध्यापक बैठक#
#हरदोई:- ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर आयोजित हुई मार्च माह की प्रधानाध्यापक बैठक#
#हरदोई: के विकास खण्ड टड़ियावां में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह की अध्यक्षता में 16 मार्च 2023 को समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह ने बताया कि समस्त विद्यालय अपने विद्यालय में सर्वप्रथम बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें क्योंकि निपुण विद्यालय बनने के लिए बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक होना अति आवश्यक है। इसके लिए हम सभी को अभिभावकों के अंदर विद्यालय के प्रति विश्वास जगाना है। उनको शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण पहलू को समझाना है। जब बच्चे विद्यालय आयेंगे तभी वह निपुण बनने की राह पर चल सकेंगे। उन्होंने समस्त प्र.अ. को डीबीटी के तहत फ़ोटो अपलोड करने की स्थिति, यू डायस के तहत छात्र पंजीकरण स्थिति, टेक्स्ट बुक फीडिंग स्थिति एवं विद्यालय विकास योजना के बिंदुओं को विस्तार से समझाया#
#एआरपी अभिषेक मिश्र ने शिक्षा की गुणवत्ता सम्बन्धी बिंदुओं को बताते हुए कक्षा 1 से 3 तक संदर्शिकाओं के प्रयोग हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि निपुण विद्यालय कार्ययोजना बनाकर हम लोगों को उसी के अनुसार क्रियान्वयन करना है। एआरपी अभिषेक मिश्र ने दीक्षा ऐप पर चल रहे प्रशिक्षण को ससमय पूर्ण करने के साथ ही कक्षा 6 से 8 तक शिक्षण योजना व कार्यपत्रक को प्रेषित लिंक के माध्यम से प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। इसके साथ ही दीक्षा आई-स्मार्ट प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तार से समझाया। स्विफ़्ट चैट ऐप के बारे में भी विस्तार से समझाकर इसके प्रयोग हेतु प्रेरित किया। एआरपी विवेक गुप्ता ने निपुण भारत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए लक्ष्यों से अवगत कराया। निपुण लक्ष्यों को कक्षावार चस्पा करने व मासिक रूप से लक्ष्य हासिल कर चुके बच्चों की सूची को अद्यतन रखने के लिए बताया। निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों का नियमित एसेसमेंट भी करना है। एन एल आई पी के अंतर्गत सर्वेयर के माध्यम से 15+ वय वर्ग के निरक्षरों के चिन्हांकन करने व उनको शिक्षित करने के बारे में बताया गया था। साक्षर बन चुके निरक्षर की परीक्षा 19 मार्च 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर अयोजित होगी। एआरपी बीना वर्मा ने शिक्षक डायरी पर साप्ताहिक व दैनिक कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने व विभागीय मॉड्यूल्स के अध्ययन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कक्षा 4 व 5 में बेसिक व एडवांस्ड समूह बनाकर रेमीडियल शिक्षण कार्य करने के लिए समझाया। एआरपी रुचि शुक्ला ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य शिक्षक के हौसलों से बड़ा नहीं है। यदि हम सुनियोजित तरीके से कार्य करेंगे तो निश्चित ही समय रहते निपुण विद्यालय बना लेंगे। उन्होंने कहा कि निपुण पंजिका बनाकर हम लोगों को मासिक रूप से अद्यतन करते रहना है। ब्लॉक गुणवत्ता को-ऑर्डिनेटर नितिन श्रीवास्तव ने समस्त सूचनाओं को ससमय जमा कर पूर्ण ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया#
No comments