#रायबरेली:- स्पायरी माल देने के बाद वापस करने पर उल्टा मारपीट, पीड़ित पर मुकदमा, चाहे एक्सपायरी बेंचों या जहर, पुलिस से कोई मतलब नही, केवल एकपक्षीय कार्यवाही#
#रायबरेली:- स्पायरी माल देने के बाद वापस करने पर उल्टा मारपीट, पीड़ित पर मुकदमा, चाहे एक्सपायरी बेंचों या जहर, पुलिस से कोई मतलब नही, केवल एकपक्षीय कार्यवाही#
#रायबरेली: सावधान अगर आप बाजार से कोई सामान खरीदते हैं और उसकी स्पायरी नहीं चेक करते हैं तो उसके लिए आप बीमार भी पड़ सकते हैं और आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है, ऐसा ही मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के मऊ में प्रकाश में आया जहां एक दुकानदार से खरीदी गई एक नमकीन के पैकेट एक्सपायरी बाद खाने पर युवक जहां बीमार हो गया वही इस बात की शिकायत लेकर जब दुकानदार के पास पहुंचा तो वह सभी मारपीट पर आमादा हो गए और उल्टा पुलिस की सांठगांठ से पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया, वहीं पुलिस ने एक्सपायरी माल व युवक की जान से खिलवाड़ करने वाले दुकानदार पर कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए पीड़ित की रिपोर्ट नही लिखी गई, क्योंकि चौकी इंचार्ज के पास बैठने वाले सिस्टम वाज लोगों के कहने से ही कार्यवाही होती है। ज्ञात हो कि यह पूरा मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ बाजार का है जहां बीते 14 मार्च 2023 दिन मंगलवार को लगभग 3 बजे के आसपास पीड़ित नितिन सोनी पुत्र प्रेमचंद सोनी के द्वारा दुकान के सामने पूरन पुत्र मैकूलाल के किराने की दुकान पर नमकीन के पैकेट लेने गया पीड़ित नितिन सोनी द्वारा जब नमकीन को खाया गया तो पीड़ित को उल्टियां शुरू हो गई, देखते ही देखते पास के डॉक्टर के पास पीड़ित गया तो डॉक्टर द्वारा पूछा गया कि क्या खाया पीड़ित के द्वारा बताया गया कि पास के दुकान से नमकीन लेकर खाया तो नितिन सोनी को उल्टियां होना शुरू हो गई। जब पीड़ित द्वारा पैकेट में स्पायरी डेट देखी गई तो पास दुकानदार पुरन पुत्र मैकूलाल के पास गया और कहा की आप की नमकीन स्पायरी हो गई है।दुकानदार पूरन प्रजापति आग बबूला होकर पीड़ित नितिन सोनी को बिना कुछ समझे सोचे मारने लगा पीड़ित नितिन सोनी द्वारा अपनी बीच बचाओ के लिए आसपास के लोगों को बुलाया तभी धर्मेंद्र, नरेश, श्यामलाल, आए और पीड़ित नितिन सोनी से हाथपाई करने लगे। पीड़ित द्वारा जब इसकी सूचना लिखित तहरीर थाने में देने गया तो कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित का कहना की पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई करने में जुटी हुई है। जब पीड़ित की सुनवाई थाने में नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लेने की बात कही अब यह देखना है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा कि नहीं। फिरौन इस पूरे मामले में पुलिस ने सही जांच ना करते हुए पीड़ित के पक्ष को सही तरीके से ना सुनकर एक पक्षी कार्रवाई कर दी जबकि एक्सपायरी नमकीन पैकेट से खाने के बाद पीड़ित की जान भी जा सकती थी, लेकिन पुलिस को इस से कोई लेना-देना नहीं। फिलहाल इस मामले पर चौकी इंचार्ज मलिक से बात करने पर बताया कि दुकानदार के गाल पर थप्पड़ मारने पर एक पक्ष कार्यवाही की गई है वही यह घटना जिस स्पाइसजेट की नमकीन पर घटित हुई उसकी जांच नहीं हुई है#
रिपोर्टर: एसके सोनी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments