Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- समाजसेवी ने गौवंश का कराया इलाज भेजा गौशाला#


#हरदोई:- बेनीगंज- समाजसेवी ने गौवंश का कराया इलाज भेजा गौशाला#

#हरदोई: बेनीगंज- नगर के मुख्य चौराहे पर घायल अवस्था में पड़े एक गौवंश का समाजसेवी ने उपचार कराया और उसे सुरक्षित गौशाला भिजवाया। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार एक गौवंश को नगर के मुख्य चौराहे पर आवारा कुत्तों ने कई जगह काट लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बीच सड़क पर अचेत अवस्था में काफी देर पड़ा रहा आसपास के दुकानदारों ने उसे सड़क किनारे सुरक्षित किया। जिसके बाद पशुप्रेमी व समाजसेवी पुनीत मिश्रा को जानकारी दी गई मौके पर पहुंचे पुनीत मिश्रा ने स्थानीय चिकित्सकों को मामले संबंधी अवगत कराया गौवंश के पैर से हल्का फुल्का खून आ रहा था उसके गुप्तांगों को भी चोट लगी हुई थी उन्होंने फोन के माध्यम से पशु चिकित्सक सत्येंद्र सिंह को बुलाकर उसका उपचार कराया और उसे नगर पंचायत कर्मी मिलन तिवारी आदि के सहयोग से स्थानीय कान्हा गौशाला में सुरक्षित छोड़ा। जिस पर लोगों ने पुनीत मिश्रा की सराहना की#

No comments