#हरदोई:- माधोगंज- शातिर चोरों ने मकान में घुसकर लाखों के उड़ाए जेवरात व नकदी, वारदातों के बाद अलग-अलग दो गांवों में हड़कम्प#
#हरदोई:- माधोगंज- शातिर चोरों ने मकान में घुसकर लाखों के उड़ाए जेवरात व नकदी, वारदातों के बाद अलग-अलग दो गांवों में हड़कम्प#
#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के गांव क्योंटी खुजकीपुर में शनिवार की रात चोरों ने दो सगे भाइयों के मकान में गए। जिसके बाद दरवाजा, अलमारी, बक्शा, बैग आदि में रखा लाखों कीमत का सोने चांदी का जेवर,नकदी सहित अन्य सामग्री पार कर दी। सुबह एक पर एक ताले टूटे देख परिवार के लोग सदमें में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी कर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। वहीं घटना को लेकर पूरे गांव में हड़कम्प मचा हुआ है#
#थाने में दी तहरीर में रामकृष्ण सिंह के पुत्र योगेन्द्र कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह रात को माता मृदुला के साथ मौजूद था। अज्ञात चोरों ने छत के जाल से कूदकर कमरों व अन्य लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अलग-अलग कई जगह रखे सोने चांदी के जेवरात में हार, कंकन, मांगबेदी, कड़ा, चैन, अंगूठी, झाला, पायल सहित एक लाख रूपए नकदी पार कर दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पिता ने एक वर्ष पूर्व जाल को लॉक करने के लिए कब्जा लगाने के लिए मिस्त्री को बोला था। कई बार कहने पर लगाने नही आया। जाल में कब्जे लगे होते तो लगभग 15 लाख रूपए का नुकसान बच जाता#
#दूसरी घटना पास के गांव चन्दीपुर की है जहां छोटेलाल कनौजिया मकान के आगे से चोर अन्दर घुस गए। कमरे में रखा कुछ सामान व नकदी चुराई। जिसके बाद जीने से होते हुए दो मंजिला इमारत पर कमरों की जाली को तोड़ने लगे। कमरे में लेटा सो रहा मकान मालिक का बेटा अनुपम जाग गया। उसके चिल्लाने पर परिवार के लोग भी चिल्लाने लगे शातिर चोर मौके से भाग निकले। थाने के एसआई आरके मिश्र ने दोनों स्थानों पर वारदातों का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के आश्वासन दिया है#
No comments