#हरदोई:- माधोगंज- अचानक लगी आग से किसान की फसल जलकर स्वाहा, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाईं आग#
#हरदोई:- माधोगंज- अचानक लगी आग से किसान की फसल जलकर स्वाहा, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाईं आग#
#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के ग्राम रूइया-दौलतयारपुर स्थित शारदा नहर के किनारे रविवार दोपहर एक खेत में आग की लपटें उठने लगी। खेतों में काम कर रहे किसानों की सूचना पर पहुंचे दोनों गांवों के लोगों ने पम्पिंग सेट चलाकर, ट्रैक्टरों से जुताई कर व हरी झाड़ियों की मदद से आग को बुझाने में कुछ हद तक सफल रहे। एक घण्टा देर से पहुंची दमकल की गाड़ी ने नहर की भीठ में उठ रहीं लपटों को शान्त किया। घटना से जितेन्द्र कुमार का अधिक नुकसान हुआ है। वहीं शकील, संजय गुप्ता, नैपाल, रामऔतार की गेहूं फसल जल गई है#
No comments