#हरदोई:- माधोगंज- ई रिक्शा चालक के हमले से दुकानदार घायल#
#हरदोई:- माधोगंज- ई रिक्शा चालक के हमले से दुकानदार घायल#
#हरदोई:- माधोगंज- दुकान के सामने ई रिक्शा को हटाने को लेकर विवाद हुआ। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया#
#कस्बा के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सचिन गुप्ता ने दी तहरीर में कहा कि वह शुक्रवार को अपनी चौराहे पर स्थित मिठाई की दुकान पर था। दुकान के सामने खड़े ई रिक्शा को हटाने के लिए दिनेश निवासी खजहान पुर से कहा। इसी बात को लेकर ई रिक्शा चालक दिनेश ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। डंडा लगने से सचिन का सिर फट गया।पुलिस ने लहूलुहान हालत में डॉक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा। विपक्षी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सचिन कुमार की तहरीर पर दिनेश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया#
No comments