Breaking News

#हरदोई:- अभाविप की जिला बैठक में तय हुई कार्ययोजना#


#हरदोई:- अभाविप की जिला बैठक में तय हुई कार्ययोजना#


#हरदोई:- अभाविप की जिला बैठक में तय हुई कार्ययोजना#

#हरदोई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हरदोई जिले की जिला समीक्षा योजना बैठक का आयोजन अभाविप के जिला कार्यालय पर किया गया।बैठक में मुख्य रूप से प्रांत प्रवासी के रूप में अवध प्रांत के प्रांत सह मंत्री अक्षय प्रताप सिंह एवं लखीमपुर विभाग के सह प्रमुख इकलाख खान राजू उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता अभाविप के जिला प्रमुख श्यामजी मिश्रा ने की#

#दो सत्रों में आयोजित बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती और विवेकानन्द जी के चित्रों पर पुष्पांजलि  के साथ किया गया।बैठक में प्रांत प्रवासी अक्षय प्रताप सिंह  ने अभाविप द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की उन्होंने बताया की आज विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रहा है तब सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है की वे छात्रहित एवं राष्ट्रहित के लक्ष्य को लेकर रचनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों से संगठन का विस्तार करें#

#बैठक में विभाग सह प्रमुख इकलाख खान  ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की   सदस्यता अभियान, इकाई गठन, स्थानीय कार्यक्रम, आंदोलन , सामाजिक अनुभूति जैसे तमाम ऐसे बिंदु हैं जिनपर विद्यार्थी परिषद वर्ष भर काम करने वाली है । उन्होंने बताया की इस बार सदस्यता अभियान  , मिशन साहसी में छात्राओं को प्रशिक्षण तथा स्थानीय स्तर पर बड़े कार्यक्रमों के आयोजनों से छात्र - छात्राओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक करना हमारी प्राथमिकता होगी#

#जिला प्रमुख श्यामजी मिश्रा ने बताया की इस बार विद्यार्थी परिषद के विभिन्न आयामों के जरिए कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा गर्मी में पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा मिट्टी के जल- पात्र स्थान स्थान पर रखे जायेंगे#

#नगर मंत्री कार्तिकेय शुक्ला ने बताया की आने वाले आंदोलनों में विद्यार्थी परिषद द्वारा कृषि महाविद्यालय के संचालन, तथा सांडी में जीजीआईसी की स्थापना जैसे मुख्य बिंदु रहने वाले हैं।बैठक का संचालन नगर सह मंत्री कीर्ति पाल और अभिकेश सिंह ने किया#

#बैठक में जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमन सिंह , सचिन दिक्षित, अदिति पाल जिला सह प्रमुख आशा सिंह , नगर सह मंत्री आयुष कटियार, मोहित कुमार , शौर्य वर्धन , सुमित सोमवंशी , प्रांशु बाजपाई, हर्षित मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे#

#हरदोई:- अभाविप प्रारंभ करेगी 'जननायक मदारी पासी स्मृति स्वाध्याय मंडल' अभाविप विद्यार्थियों में वैचारिकी के विकास हेतु हरदोई नगर में साप्ताहिक 'जननायक मदारी पासी स्मृति स्वाध्याय मंडल' का प्रारंभ करेगी।प्रांत सह मंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने बताया की प्रत्येक सप्ताह इसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें वे सामाजिक व समसामयिक विषयों पर चर्चा करेंगे।इससे उनमें अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास होगा।शनिवार को आयोजित होने जा रहे पहले उद्घाटन सत्र का विषय 'स्वतंत्रता आंदोलन में हरदोई का योगदान ' रहेगा#

#जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की एवं बताया की प्रत्येक सत्र में श्रेष्ठ वक्ताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा#

No comments