Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- हाई स्कूल टॉपर बच्चों को किया गया सम्मानित#


#हरदोई:- शाहाबाद- हाई स्कूल टॉपर बच्चों को किया गया सम्मानित#

#हरदोई: शाहाबाद- नगर के गीता विद्यालय में व्यापार मंडल शाहाबाद द्वारा हाई स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया#

#व्यापार मंडल महामंत्री संजीव बांगा ने बताया कि व्यापार मंडल शाहाबाद सामाजिकता और व्यापारिक हित के लिए कार्य करता है।हमारे समाज के हाई स्कूल में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको शील्ड देकर सम्मानित किया गया है।बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस कार्यक्रम में गीता विद्यालय के प्रबंधक ओम चंद गुप्ता व वीणा गुप्ता एवं प्रधानाचार्य प्रमोद गुप्ता समेत विद्यालय के अध्यापकों के समक्ष नगर में प्रथम आने वाली श्रेया गुप्ता, द्वितीय श्रेणी में अचल सिंह एवं तृतीय श्रेणी में अंक प्राप्त करने वाले स्वपनिल शुक्ला व उन्नति सिंह को पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर शाहाबाद में डीएसपी पद पर चयनित विशाल गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, महामंत्री संजीव बांगा, कोषाध्यक्ष छुन्ना भाई, युवा नगर अध्यक्ष नीरज नरूला, संदीप गुप्ता, मोना सिंह, फैज़ान खान, अरमान खान, सुल्तान खान, संजय ओमर, अनमोल गुप्ता, अनुराग अरोड़ा, कार्तिक अरोड़ा सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे#

No comments