जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 04 पदों के लिए नामांकन 17 जून को
हरदोई। खोज जारी है। [ संवाददाता:- नरेंद्र] अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0एवं न0नि0) प्रियंका सिहं ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद के नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 04 पदों के लिए नामांकन 17 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह् 04 बजे तक न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट, मे सम्पन्न होगा। आयोग के निर्देशानुसार उक्त निर्वाचन के लिए क्रमशः 02 पद अनारक्षित, 01 अनारक्षित महिला एवं 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित है। नामांकन प्रपत्र में उम्मीदवार को एक फोटो तथा जनपद मे अवस्थित नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों मे से ही उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। 17 जून 2023 को अपरान्ह् 04 बजे से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच होगी, एवं 21 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह् 03 तक नाम वापसी की जायेगी। निर्वाचन सविरोध होने की दशा में 25 जून 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराने के उपरान्त उसी दिन अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना का कार्य होगा। नाम निर्देशन पत्र प्रपत्र-2 अनारक्षित वर्ग, प्रपत्र-2 अनारक्षित वर्ग महिला, प्रपत्र-ख अन्य पिछड़ा वर्ग 10 जून 2023 से 17 जून 2023 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह् 02 बजे तक सहायक निर्वाचन अधिकारी जि.यो.स. न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट हरदोई से प्राप्त किये जा सकते है।
No comments