Breaking News

हरदोई।लापता के सम्बन्ध मे जानकारी होने पर दे सूचना

लापता के सम्बन्ध मे जानकारी होने पर दे सूचना
हरदोई। खोज जारी है [संवाददाता प्रवीण कुमार] प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात ने बताया है कि पूजा सिहं पुत्र आदेश कुमार सिंह निवासी ग्राम नया गॉव साहआलमपुर थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र लगभग 15 वर्ष 23 मार्च 2023 से अपने घर से लापता है। एक अन्य अपह्ता प्रीती पुत्री खुशीराम निवासी ग्राम रामनगर थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र लगभग 16 वर्ष जो 30 मार्च से गायब है, अभी तक अपह्ता के बारे में कोई जानकारी नही मिली है। यदि किसी को भी इन दोनों के सम्बन्ध मे कोई जानकारी मिले तो कृपया पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी हरदोई मो0 9454400276, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात मो0 9454403560 को अवगत कराये।

No comments