Breaking News

रोजगार मेले मे 127 अभ्यर्थियों को चयनित किया गयाः-मीता गुप्ता

रोजगार मेले मे 127 अभ्यर्थियों को चयनित किया गयाः-मीता गुप्ता
हरदोई। खोज जारी है [ संवाददाता अंकुर सिंह तोमर ]  जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आज आई.टी.आई. परिसर लखनऊ चुंगी मे आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले मे 16 कम्पनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले मे लगभग 465 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने उपस्थित अभ्यर्थियों को कम्पनी एवं उससे सम्बन्धित कार्य तथा प्राप्त वेतन व भत्ते के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन के रूप में कम्पनी द्वारा निर्धारित प्रपत्र को भरकर परीक्षा/साक्षात्कार में भाग लिया। साक्षात्कार मे 127 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

No comments