Breaking News

#बलिया:- पारिवारिक उत्पीड़न की शिकार महिला ने लगाई गुहार, पत्नी व बेटी पर लगाता चारित्रिक दोष, नही देता खर्चा# रिपोर्टर:- संजय सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज...


#बलिया:- पारिवारिक उत्पीड़न की शिकार महिला ने लगाई गुहार, पत्नी व बेटी पर लगाता चारित्रिक दोष, नही देता खर्चा#        रिपोर्टर:- संजय सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज...

#घरेलू और पारिवारिक उत्पीड़न की शिकार महिला ने भाजपा नेत्री आयरन लेडी रीना सिंह से मदद की गुहार लगाई है#

#पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति शराबी है और शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है तथा अपने पत्नी और बेटी पर चारित्रिक आरोप लगाने में तनिक भी गुरेज नहीं करता#

#बलिया: मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद का है। पीड़िता अरूणता राय पत्नी विद्याभूषण राय उर्फ पिंटू राय निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही जिला बलिया उत्तर प्रदेश की शादी पिछले 20006 में हुई थी।तब ये साथ साथ जीने मरने की कसम खाकर अपना वैवाहिक जीवन की मंगलमय शुरुआत की थी।इस दौरान इन दोनो दंपतियों से एक पुत्री अनन्या का जन्म भी हुआ जो अब लगभग 13 साल की हो चुकी है।परिवार में उत्पीड़न और दूसरे सदस्यों द्वारा आए दिन ताने मारने से तंग आकर विद्याभूषण उर्फ पिंटू राय अपने पत्नी और बेटी को साथ लेकर वाराणसी  आ गए जहां बेटी की पढ़ाई के साथ साथ अपना खुद का व्यवसाय भी करने लगे।इसी दौरान आचनक  क्या हुआ जो पिंटू राय पत्नी और बेटी को छोड़ गांव जाकर रहने लगे और इन्हें खर्चे भी देना बंद कर दिए तथा पत्नी बेटी के साथ मारपीट करना उनको प्रताड़ित करना आम बात बन गई यहां तक की इनको जान से भी मारने की धमकी देने लगे और तो और हद तब हो गई जब अपने ही पत्नी और बेटी पर चारित्रिक आरोप लगाने लगे।पिछले लगभग सात महीनों से पति द्वारा पत्नी और बेटी को कोई खर्चा नहीं दिया जा रहा है यहां तक कि जिस कमरे में वह रह रही है उसका किराया तक भी नहीं दिया है जिससे उसकी आर्थिक परेशानी और बढ़ती जा रही है#

#मदद की गुहार आयरन लेडी रीना सिंह से लगाते हुए अपने पति से खर्चा दिलवाने और समझौता कराने की मांग की है।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेत्री ने उसे शीघ्र न्याय दिलाने की बात कही और विश्वास दिलाया कि यथाशीघ्र उसके साथ हो रहे प्रताड़ना पर रोक लगवाया जायेगा#

रिपोर्टर:- संजय सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments