#हरदोई:- शाहाबाद- महिला मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक#
#हरदोई:- शाहाबाद- महिला मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक#
#हरदोई: शाहाबाद- के ग्राम फतेहपुर गयंद में प्रभारी निरीक्षक ने पंचायत भवन में महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरुक किया#
#प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिया चलाए जा रहे महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत शाहाबाद के फतेहपुर गयंद में शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा महिला आरक्षी पूजा सिंह व मानसी सिंह द्वारा उपस्थित महिलाओं को और बालिकाओं को महिला सहायता हेल्पलाइन नंबर 102,108,181,1090,1098,1930 के अलावा प्रधानमंत्री मातृ वृंदावन योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना बीसी सखी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वृद्धावस्था पैंशन योजना सहित अन्य महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपराध से सबंधित सरकार द्वारा जारी बुकलेट के बारे में जागरूक करते किया गया।प्रभारी निरीक्षक ने कहा सरकार महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक है।बस आप सभी लोगों को जागरूक होना है और अपने ऊपर हो रहे किसी भी तरह के अपराध के विरुद्ध मजबूती से खड़े होना है।महिला हेल्प लाइन नंबर पर एक काल पर पुलिस द्वारा पूरी तत्परता से आपके लिए न्याय और सुरक्षा हेतु हम तैयार हैं।इस अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं का समूह उपस्थित रहा।
No comments