दूध उबालते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, धमाके से छत और दीवार गिरी
दूध उबालते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, धमाके से छत और दीवार गिरी, दो लाख का हुआ नुकसान
हरदोई। खोज जारी है [ जिला संवाददाता पीयूष मिश्रा रौनक ] पाली इलाके में दूध उबालने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग के कारण सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया। धमाके से घर की 10 फिट की दीवार और आंशिक रूप से छत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही की सिलेंडर फटने से घर का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ। अग्निकांड में नगदी समेत लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
बताया गया कि पाली थाना क्षेत्र के सराय राघव निवासी रामवती रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गैस सिलेंडर पर दूध उबाल रहीं थी। तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई, आग देख रामवती चीखने चिल्लाने लगी। मौके पर पहुंचे परिजनों सहित ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। तभी तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि मकान के उत्तर दिशा की 10 फिट की दीवार और आंशिक रूप से छत भरभराकर गिर गई और पूरे मकान में दरारें आ गईं। गनीमत रही कि इस धमाके में कोई हताहत नही हुआ। जैसे तैसे ग्रामीणों ने आग को बुझाया। लेकिन जब तक घर पर रखी नगदी, मोटरसाइकिल, राशन, कपड़ा समेत दो लाख से अधिक का समान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया और पीड़ित को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल आग लगने की घटना से पीड़ित के परिवार का बुरा हाल है।
No comments