Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- में बिक रही पानी मिली शराब, औचक निरीक्षण में नहीं पाई गई थी मिलावट, औचक निरीक्षण की पारदर्शिता पर लग रहा सावलिया निशान#


#हरदोई:- शाहाबाद- में बिक रही पानी मिली शराब, औचक निरीक्षण में नहीं पाई गई थी मिलावट, औचक निरीक्षण की पारदर्शिता पर लग रहा सावलिया निशान#

#हरदोई:- शाहाबाद- की सरकारी शराब की दुकानों पर पानी मिली शराब खुलेआम बेची जा रही है।आबकारी निरीक्षक औचक निरीक्षण में सबको क्लीन चिट देकर अपनी वाह वाही लूट रही हैं।कोतवाली और सर्किल ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर काशीराम कालोनी में कच्ची शराब बेची और निकाली जा रही है।कच्ची शराब का उद्योग कुटीर उद्योग बन चुका है।बिना डिग्री की शराब पता नहीं कितनों के घर बर्बाद कर रही है।यही नहीं सरकारी अंग्रेजी देशी शराब की दुकानों पर भी मिलावटी शराब खुलेआम बेची जा रही है।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो मौलागंज और अल्लापुर शराब की दुकानों के सेल्समैन एक ही जगह ब्लाक के पास कमरे लेकर रहते हैं।दिन भर में चार पांच बार बैग में एक सेल्समैन मिलावटी शराब कमरे से दुकान तक ले जाता है।आबकारी विभाग के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है।अभी कुछ दिन पूर्व अवैध शराब की वसूली को लेकर शराब कारोबारी महिलाओं की दो सिपाहियों के साथ मार पीट हुई थी।लेकिन शराब के कारोबार पर कोई असर नहीं हुआ।कभी कभी खाना पूरी करने के लिए एक दो लोगों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया जाता है।लेकिन सरकारी दुकान पर खुलेआम पानी बेचने वाले सेल्स मैनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।आबकारी विभाग द्वारा होने वाली कार्यवाही की सूचना विभागीय कर्मचारियों द्वारा ही लीक की जाती है#

No comments