#हरदोई:- संडीला- कम राशन देने और अभद्रता करने पर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध#
#हरदोई:- संडीला- कम राशन देने और अभद्रता करने पर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध#
#हरदोई: संडीला- कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजोहना के कोठेदार पर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने राशन कम देने व अभद्रता करने का आरोप लगाया।एस डी एम संडीला से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। मगंलवार को पूर्ति निरीक्षक की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किया हैं जिसमे आरोप सही पाए गए हैं।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजोहना निवासी परवीन, कैसर जहा,वसीक,मिफजल, मुकीस,तौकीर,सईद,अनवार, प्रकाश,मिस्टर,अलीम,सबि मिया,अकरम,सुरेश, बबलू, संभू,दिनेश,पप्पू,आदि एक दर्जन ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी संडीला को शिकायती पत्र देकर सिद्दिक शराब के नशे मे राशन वितरण करता है। आय दिन मार पीट व गाली गलौज करता है। प्रति कार्ड धारक पांच किलो राशन कम देता है। जॉच कर कार्यवाही की जाने की मांग की है। संडीला एस.डी.एम दिव्या मिश्रा के आदेश पर मगंलवार दोपहर पूर्ति निरीक्षक की चार सदस्यीय टीम ने मौके पार पहुंचकर बयान दर्ज किए हैं।मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की जाएगी#
No comments