बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हरदोई। खोज जारी है [संवाददाता नरेंद्र] जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मे बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत आज जनपद के विकास खण्ड अहिरोरी मे एक दिवसीय कार्यशाला में पी.सी.पी.एन.डी. एक्ट, पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा तथा विभागीय योजनाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कार्यशाला मे 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह करना कानूनन अपराध है, इसकी जानकारी के साथ ही बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलायी गयी। कार्यशाला मे महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय, ब्लाक/ग्राम बाल कल्याण समितियों के अध्यक्ष/सदस्यों, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अनुराग, समाधान अभियान, जिला समन्वयक सौम्या द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू ए.एन.एम. आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments