#हरदोई:- सांडी- सांडी नगर पालिका परिषद की प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन#
#हरदोई:- सांडी- सांडी नगर पालिका परिषद की प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन#
#हरदोई:- सांडी- शनिवार को नगर पालिका परिषद सांडी में प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे2023/24 वर्ष का 341724283की धनराशि की आय व 32 करोड़ 97लाख 90881 हजार का व्ययदि खाकरसभासदों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया शनिवार को पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष रामजी गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 2023 /24के आय व्यय पर चर्चा के लिए सदन में प्रस्ताव रखा गया जिसमें सभासदों द्वारासर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गयापालिका अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार देने के लिए गगनदीप महेंद्र यादव सभासदों द्वारा से 6लाख काप्रतिमाह का अधिकार देने का प्रस्ताव रखा गया जिसको भी सर्वसम्मति से पारित कराया गयाबैठक में सभी वार्डों में विकास कार्यों की कराए जाने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2023 व 24 की कार्य योजना पर भी चर्चा हुई इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने साहस सभी सभासद अपने अपने बालों में कराए जाने वाले प्रस्ताव आगामी 30 जून तक दे दे सरकार द्वारा मां की गई कार्य योजना को समय से भेजा जाएगा प्रत्येक वार्ड में पेयजल व्यवस्था सही कराने के साथ-साथ पाइपलाइन भी जल्द ही ठीक कराने पर भी चर्चा हुईनगर में बेहतर साफ-सफाई पेयजल प्रकाश की व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी इस मौके परअधिशासी अधिकारीजयप्रकाश यादव गगनदीप रामकिशोर अग्निहोत्रीनजमुल साजिद मंसूरी आरती रस्तोगी प्रियंका कुशवाहा अंजलि सहित सभी 25 सभासद मौजूद रहे#
No comments