तेज़ रफ्तार डीसीएम ने कार में मारी टक्कर, इंस्पेक्टर की मौत चालक घायल
तेज़ रफ्तार डीसीएम ने कार में मारी टक्कर, इंस्पेक्टर की मौत चालक घायल
हरदोई। खोज जारी है [ जिला संवाददाता पीयूष मिश्रा रौनक ] बेनीगंज इलाके में स्विफ्ट कार में तेज़ रफ्तार डीसीएम ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार गंगाघाट थाना प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और कार चालक दोनों गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाज़ुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान इंस्पेक्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दम तोड़ दिया जबकि चालक का इलाज जारी है। हरदोई पुलिस इस भीषण हादसे के पहलुओं की जांच में जुटी है।
बताया गया कि बेनीगंज थाना क्षेत्र के भदाहा पुलिया के पास तेज रफ़्तार डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। भीषण हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर और चालक गंभीर घायल हो गए। गुरुवार की सुबह 48 वर्षीय उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह स्विफ्ट कार से सीतापुर नैमिष जा रहे थे। शुक्लागंज उन्नाव निवासी 30 वर्षीय नीलकमल कार चला रहा था। बेनीगंज कोतवाली के प्रतापनगर चौराहे से कुछ दूरी पर तेज़ रफ्तार डीसीएम ने इंस्पेक्टर की कार में इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि उसके परखच्चे उड़ गए। उसके तुरंत बाद ड्राइवर डीसीएम ले कर भाग गया। जब प्रतापनगर चौकी प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा को पता चला तो वो वहां पहुंचे। कुछ ही देर बाद एसएचओ बेनीगंज सुनील दत्त कौल भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। गंभीर घायल इंस्पेक्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह और ड्राइवर नीलकमल को एम्बुलेंस-108 से कोथावां सीएचसी ले जाया गया। वहां के डाक्टरों ने हालत बिगड़ती देख उन दोनों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां कुछ देर चले इलाज के दौरान इंस्पेक्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर के मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। भीषण हादसे में हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की जांच कर रही हरदोई पुलिस डीसीएम चालक की तलाश में है।
No comments