Breaking News

हरदोई। डिग्रीट किट आपूर्ति हेतु निविदा 20 जुलाई तक आमंत्रित:-एडीएम

👉 डिग्रीट किट आपूर्ति हेतु निविदा 20 जुलाई तक आमंत्रित:-एडीएम
हरदोई। खोज जारी है [ संवाददाता श्यामू शर्मा ] अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने अवगत कराया है कि बाढ़ एवं अन्य आपदाओं की स्थिति में तहसील मुख्यालय एवं राहत कैम्पों में रह रही महिलाओं व किशोरियों को डिग्रीट किट वितरण किये जायेगें।
उन्होने कहा है कि राहत कैम्पों में डिग्रीट किट में सैनिटरी पैड, कपड़ा धोने का साबुन, तौलिया, सूती कपड़ा, डिस्पोजेबल बैग एवं मग की आपूर्ति हेतु पंजीकृत फर्म, संस्था एवं एजेंसी, ई-निविदा पोर्टल e-tender.up.nic.in पर 20 जुलाई 2023 की अपरान्ह 03 बजे तक आवेदन डाउनलोड करें। एडीएम ने कहा कि प्राप्त ई-निविदा 20 जुलाई 2023 सायं 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में खोली जायेगी।

No comments