हरदोई।एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त लेने हेतु 31 मार्च तक सम्पर्क करेंः-ऋचा गुप्ता
👉 एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त लेने हेतु 31 मार्च तक सम्पर्क करेंः-ऋचा गुप्ता
हरदोई। खोज जारी है [ संवाददाता ज्ञानेंद्र कुमार यादव ] जिला समाज कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 अनूसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित योजनाओं में वितरित ऋण के बकायेदारों से एकमुश्त समाधान योजना वसूली को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि एकमुश्त समाधान योजना में ऋण गृहीता द्वारा धनराशि जमा करने की स्थिति में वसूली जमा करने की तिथि तक साधारण ब्याज सहित देय अवशेष संपूर्ण धनराशि एकमुश्त जमा करनी होगी और लाभार्थी के ऋण खातों में लगाया गया दण्ड ब्याज व चक्रवृद्वि ब्याज माफ किया जायेगा तथा इस योजना में ऐसे ऋण लेने वाले आच्दादित होगें जिनके ऋण वसूली क अवधि 36/60 माह पूर्ण होने के बाद भी ऋण जमा नहीं किया गया है अथवा अत्यन्त अल्प धनराशि जमा की गयी है। उन्होने उक्त योजना के तहत ऋण लेने वाले लोगों को सूचित किया है कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु 31 मार्च 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण कार्यालय, विकास भवन से सम्पर्क करें ।
No comments