#हरदोई:- शाहाबाद- नगर में लगे कचरे के ढेर खोल रहे स्वच्छता अभियान की पोल, फोटो व कागजों तक सिमट कर रह गया पालिका का स्वच्छता महाभियान#
#हरदोई:- शाहाबाद- नगर में लगे कचरे के ढेर खोल रहे स्वच्छता अभियान की पोल, फोटो व कागजों तक सिमट कर रह गया पालिका का स्वच्छता महाभियान#
#हरदोई: शाहाबाद- नगर में 14 से 21 जुलाई तक स्वच्छता महाभियान सिर्फ फोटो खींचने व कागजों तक ही सीमित होता दिख रहा है।स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका ने स्वच्छता के नाम पर फोटो खींचकर कागजी पेट जरूर भर दिये लेकिन हकीकत कोसों दूर है। नगर की मुख्य सड़कों से लेकर गली कूंचों तक जगह जगह कूड़ा-कचरे के ढेर,नालों में जमा कूड़ा व उनके ऊपर उगी घास ही नगर पालिका स्वच्छता महाभियान की पोल खोलने के लिए ही हैं।जमीनी स्तर पर नगरपालिका में स्वच्छता की तैयारियां कोई खास नजर नहीं आ रही है। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैैं।दूषित पानी सड़कों पर जमा है जो संक्रामक बीमारियों को दाबत दे रहा है।स्वच्छता अभियान से नगर की स्थिति बेहद चिंताजनक है। नालों की सफाई न होने से हल्की सी बारिश में ही नगर की गलियां तालाब का रूप धारण कर लेती हैं।इसके तहत कचरा संग्रहण एवं परिवहन, प्रसंस्करण एवं निष्पादन,खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ),आईईसी एवं व्यवहार परिर्वतन,क्षमता वृद्धि सहित कई बिंदुओ नगर की जमीनी हकीकत से दूर हैं#
#जगह-जगह फैला रहता है कचरा#
#नगरपालिका ने मुख्य बाजार में कहीं भी कूड़ेदान नहीं लगवा रखे हैं। दुकानदार सड़कों पर कूड़ा डाल जाते हैं। शहर में कहीं भी कूड़ा निस्तारण संयंत्र नहीं लगा हुआ। नगरपालिका सफाई कर्मचारी दिन में जितना भी कूड़ा उठाते हैं उसे नगरपालिका प्रशासन खुले में सड़कों के किनारों पर डाल देते हैं#
No comments