#हरदोई:- भरखनी- पचदेवरा थाना प्रभारी की क्षेत्र में न्याय और ईमानदारी की हो रही चर्चा#
#हरदोई:- भरखनी- पचदेवरा थाना प्रभारी की क्षेत्र में न्याय और ईमानदारी की हो रही चर्चा#
#हरदोई: भरखनी- नवागत पचदेवरा थाना प्रभारी विद्यासागर पाल जिन्होंने कोतावली का चार्ज संभालते ही ईमानदारी और न्याय की मिशाल कायम कर दी जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अपने अधीनस्थ को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार से दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष पर आंच नहीं आनी चाहिए, अपराधियों को किसी भी कीमत पर वक्शा नहीं जायेगा। अभी कुछ दिन पहले ही#
#थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में ब्लाइंड मर्डर केस की उलझी हुई गुत्थी को पांचवे दिन वर्क आउट से सुलझा कर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया था जिसमें पिता अनंगपाल ने ही अपनी बेटी का बेहरमी से कत्ल कर दिया था और अपने भाई पूरन व भावी व गांव के अन्य दो लोगो को तहरीर देकर नामजद किया था। दिनांक 6 जुलाई को पिता के कथनों में बार बार परिवर्तन होने पर गिरफ्तार कर लिया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर सारा राज उगल दिया, मृतका के कातिल पिता की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर जेल भेज दिया#
#इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल की जांच एजेंसी सीबीआई और सीबी सिआईडी की तर्ज पर चली विवेचना ने सभी को चौंका दिया है। उन्होंने ऐसे ब्लाइंड मर्डर केस को खोलकर साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो वह इंस्पेक्टर पचदेवरा की नजरों से किसी भी प्रकार से बच नहीं सकता है। गरीबों के बेसहारा और पीड़ितों के रहनुमा बनकर ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों के अन्दर न्याय मिलने की आस जग गई है। प्रभारी निरीक्षक के सख्त रवैये से अधीनस्थो का रुख भी सख्त नजर आ रहा है । गर्मी, उमस, बरसात की परवाह किए बगैर दिन रात जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। ऐसे थानाध्यक्ष को पाकर क्षेत्रवासी काफी संतुष्ट है#
No comments