#हरदोई:- भरखनी- सर्पदंश से हुई वृद्ध की दर्दनाक मृत्यु#
#हरदोई:- भरखनी- सर्पदंश से हुई वृद्ध की दर्दनाक मृत्यु#
#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा क्षेत्र के धानी नगला गांव में सुबह लगभग 11 बजे एक वृद्ध की सर्पदंश से मृत्यु हो गई वह लगभग 78 साल के थे उनकी मृत्यु की घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है#
#जानकारी के अनुसार शिवलाल पुत्र मन्नालाल निवासी धानी नगला आज सुबह किसी काम से अपने खेत पर गए हुए थे वहां जाकर वह अपने समर वाले कमरे में गए जहां उनके आलू रखे थे वह अपने आलू की फसल को इकट्ठा करने लगे इसी बीच पहले से ही मौजूद सांप ने उनके बाएं हाथ की उंगली में काट लिया जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े ग्राम वासियों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी परिवार वाले आनन-फानन में वृद्ध को उपचार हेतु जिला अस्पताल शाहजहांपुर लेकर गए जहां वृद्ध ने दम तोड़ दिया इस हादसे से परिवार के लोग काफी व्याकुल हैं वृद्ध के चार बच्चे हैं जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं चारों बच्चों की शादियां हो चुकी है इस घटना से परिवार वाले गहरी शोक संवेदना में व्यथित हैं#
No comments