Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- पत्नी के साथ चंडीगढ़ रह रहे युवक की मौत,पिता को हत्या की आशंका, मृतक के गले में चोट के निशान, परिवार में मातम पसरा#


#हरदोई:- माधोगंज- पत्नी के साथ चंडीगढ़ रह रहे युवक की मौत,पिता को हत्या की आशंका, मृतक के गले में चोट के निशान, परिवार में मातम पसरा#

#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर निवासी पारस चंडीगढ़ में पत्नी के साथ रह रहा था। वहीं किसी प्राईवेट कम्पनी में मजदूरी करता रहा था। शुक्रवार को अचानक परिवार के लोगों को उसकी मौत होने की खबर मिली तो कोहराम मच गया। पिता प्रवीण कुमार उर्फ टीपू ने बेटे के शव को चंडीगढ़ से घर मंगवाया। उसके गले में चोट के निशान देखकर परिवार के लोग बदहवास हो गए। पिता ने हत्या की आशंका को लेकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार समेत पुलिसबल ने मृतक के घर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी#

#शव देखकर फफक पड़े परिजन बोले गया था कमाने कफन में घर लौटा#

#परिजनों के मुताबिक पारस ने तीन वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव गौंतरा की एक लड़की के साथ प्रेमप्रसंग के चलते शादी कर ली थी। जिसके बाद दोनों परिवार से दूर चंडीगढ़ चले गए। शुक्रवार को मौत की खबर मिली तो उसकी पत्नी से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। वहीं उसी शहर में काम कर रहे गांव के अन्य लोगों से जानकारी मिली। रात को जैसे ही शव घर आया तो पिता व परिवार के लोग शव को देखकर फफक पड़े बोले कमाने गया  बेटा कफन में घर लौटा है। उन्हें आशंका है कि बेटे की हत्या की गई है। मामले की जांच कराए जाने की गुहार लगाई#

No comments