#हरदोई:- भरखनी- सावन के द्वितीय सोमवार को मुस्तैद दिखी थाना पचदेवरा पुलिस#
#हरदोई:- भरखनी- सावन के द्वितीय सोमवार को मुस्तैद दिखी थाना पचदेवरा पुलिस#
#हरदोई: भरखनी- थाना पचदेवरा क्षेत्र के अंतर्गत धानी नगला गांव में स्थित पांडव कालीन महादेव शिव मंदिर पर सावन के महीने में काफी भीड़ होती है खासकर महाशिवरात्रि को और सावन के सभी सोमवार पर#
#आज सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए पचदेवरा थाना प्रभारी विद्यासागर पाल ने स्वयं जाकर मंदिर परिषद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, शिवभक्त कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा, आज कुशल नेतृत्व के कारण पचदेवरा पुलिस काफी सक्रिय दिखी, सीसीटीवी कैमरा के साथ पुलिस की टीम निगरानी करती हुई दिखाई दी हर गतिविधि पर और चप्पे-चप्पे पर निगाह पुलिस विभाग के कर्मचारी कर रहे थे अराजक तत्व एवं अपराध की गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लोगों पर पचदेवरा पुलिस की पैनी निगाह है और हो भी क्यों ना जब थाना प्रभारी विद्यासागर पाल स्वयं अपराधियों के लिए बहुत ही कठोर जाने जाते हैं। क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस बल सशक्त प्रयास कर रही हैं#
No comments